Thursday, November 24, 2016

                आज कल


समय के फेर में ना जाने ये क्या हो गया
आईने ने मेरा अक्स ही धो दिया

 अपनी ही परछाई से डरने लगी हूँ मैं
वो अनजान अजनबी सी बन गई है क्यूँ

जिस राह में सदियों से था मेरा  रोज आना जाना
वो गुमनाम गलियों सी  लगने लगी हैं क्यूँ

चाव से कहते थे हम जिसे अपना आशियाना
 हर दिवार उसकी हम पर हॅसने लगी है क्यूँ

 बदले जमाने की बदली है हवा ऐसी
हीरा भी काँच की चमक देता है आज क्यूँ

ओ पाहुन.....