मिलन की चाह मेँ
जुदाई का
अपना है मजा
ये बात और है
सब माने इसे एक सजा
मिलन के नशे से भी
बड़ा है नशा जुदाई का
इसके उतरने की
अदा का
नहीँ है कोई पता
खोया खोया रहता है
जब मन
किसी की जुदाई मेँ
हर चेहरे पे
वही चेहरा
दिखाई देता है
हो अकेला
या फिर महफिल में
दिल है कि
बस उनके करीब रहता है
है मिलन मेँ मजा
तो इसमेँ बेकरारी है
वो सुबह है तो
ये रात घनी काली है
प्यार की राह के
ये मुसाफिर ऐसे
एक भी ना हो तो
वह सफर अधूरा है
इसका दामन है
सागर की लहरोँ जैसा
मिलन की आस के
मोतियोँ का है जिसमेँ डेरा
यूँ तो नहीँ
कोई थाह इसकी
फिर भी
हर किनारे पर
दिखता है मिलन का सवेरा
हो अकेला
ReplyDeleteया फिर महफिल में
दिल है कि
बस उनके करीब रहता है.....sundar..
प्यार की राह के
ReplyDeleteये मुसाफिर ऐसे
एक भी ना हो तो
वह सफर अधूरा है
... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।
बहुत खूब...
ReplyDeleteहिन्दी कविताएँ
सुंदर रचना
ReplyDelete